Friday, February 7, 2025

गुलाब (Rose) के पौधे को कटिंग से बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं

गुलाब (Rose) के पौधे को कटिंग से बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं। सबसे पहले गुलाब के पौधे से पेन्सिल के साइज जैसा शाखाएँ लीजिए और इसके निचले छोर को 45° के कोण से तिरछा काट लीजिये। यदि आपके पास रूटिंग हार्मोन उपलब्ध हैं तो प्रयोग कीजिये, अन्यथा एलोवेरा जैल या दाल चीनी पाउडर को भी निचले हिस्से पर लगा लीजिए, इससे कटिंग के लगने की सम्भावना बढ़ जाती हैं। 
कटिंग को लगाने के लिए 40% मिट्टी, 30% वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद और 15% रेत और 15% कोकोपीट या धान की भूसी को अच्छे से मिलाकर गमले में भर लीजिए। फिर कटिंग को 2-3 इंच तक मिट्टी में सीधा दबाकर और पानी डालकर गमले को अर्द्धछायादार जगह पर रख दीजिए। इसकी मिट्टी में हल्की नमी बनाकर रखें लेकिन ज्यादा पानी देने से बचें। जड़ें निकलने में कम से कम 5 से 7 हफ्तों का समय लग सकता हैं।जब कटिंग में नई-नई पत्तियाँ निकलने लगें तो समझ जाये की कटिंग लग गई हैं।

नोट:
 ध्यान दें गुलाब की केवल देसी वैरायटी को ही कटिंग से लगा सकते हैं। 

#गुलाब #gulab #rose #roseplant #roses #plants #cuttings #plantcuttings #garden #planttips 
#gardening #terracegarden #viral #कटिंग #पौधे

No comments:

Post a Comment