Friday, February 7, 2025

Indian's gardening

लकी बैम्बू (Lucky Bamboo) के पौधे को घर में लगाना भाग्यशाली माना जाता हैं। लकी बैम्बू को पानी और मिट्टी दोनों में लगा सकते हैं। अक्सर बहुत से लोगों की शिकायत रहती हैं कि उनका पौधा बहुत जल्दी खराब हो जाता हैं तो यह कुछ टिप्स हैं जिन्हें फॉलो करेंगे तो आपका लकी बैम्बू का पौधा खराब नहीं होगा।

■ लकी बैम्बू के पौधे का पानी हर 5 से 7 दिन पर बदलते रहे और इसके साथ ही प्लांट को भी ताजे पानी से साफ करें, ध्यान दें कि साफ करते समय इसके जड़ों को नुकसान न पहुंचे।

■ लकी बैम्बू को फिल्टर का पानी, बारिश का पानी या बोतलबंद पानी दें। नल का पानी न डाले क्योंकि इनमें क्लोरीन या फ्लोराइड होने से पौधा खराब हो सकता हैं।

■ लकी बैम्बू के पौधे को हल्की इनडायरेक्ट सनलाइट में रखें। अगर आपने इसे घर के अंदर लगा रखा हैं तो खिड़की या दरवाजों के पास रखें ताकि हवा और रोशनी मिलती रहे।

■ लकी बैम्बू के पौधे को हमेशा कांच या सिरेमिक के कंटेनर में रखें और इन्हें समय-समय पर साफ करते रहे। अगर पौधे को सपोर्ट के लिए चिकने पत्थर डाल रखें हैं तो उन्हें भी हर 8-10 दिन पर साफ करते रहे।

■ अगर इसकी पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो इसकी कटिंग करें। ध्यान दें कि इसकी पत्तियां पानी के संपर्क में न आएं।  

■ यह ठंडी जगह में उगने वाला पौधा हैं, इसलिए पौधे में नमी बनाए रखने के लिए, इसकी पत्तियों पर पानी का स्प्रे कर सकते हैं।

■ अगर आप इसे मिट्टी में लगा रहे हैं, तो ध्यान दें कि इसे तेज धूप में न रखें, तेज धूप से इसकी पत्तियां झुलस जाती हैं।

■ सही पॉटिंग मिक्स का चुनाव करके आप लकी बैम्बू को गमले में बहुत आसानी से लगा सकते हैं। इसके लिए मिट्टी ऐसी होनी चाहिए, जो पानी को जमा न होने दे। आप इसकी मिट्टी में कोकोपीट, कम्पोस्ट और रेत मिलाकर पौधे के अनुकूल बना सकते हैं।

■ लकी बैम्बू के मिट्टी को पूरी तरह से कभी सूखने न दें। वहीं ज्यादा पानी डालने से भी इसकी जड़ें सड़ने लगती हैं, इसलिए संतुलित मात्रा में पानी दें। पोस्ट पसंद आया हो तो लाइक करके इंडियाज गार्डेनिंग फेसबुक पेज को फॉलो जरूर करें, धन्यवाद 

No comments:

Post a Comment