Thursday, February 6, 2025

BSNL

बीएसएनएल 100% भारत सरकार के स्वामित्व वाला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जिसकी अधिकृत शेयर पूंजी 1,50,000 करोड़ रुपये और भुगतान पूंजी 38,886.44 करोड़ रुपये है, जिसमें 31,386.44 करोड़ रुपये की इक्विटी और 7,500 करोड़ रुपये की वरीयता शेयर पूंजी सम्मिलित है। भारत संचार निगम लिमिटेड ( बी एस एन एल ) के नाम से जाना जाने वाला भारतीय संचार निगम लिमिटेड भारत का एक सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनी है ३१ मार्च २००८ को २४% के बाजार पूँजी के साथ यह भारत की सबसे बड़ी, संचार कंपनी है.BSNL SIM: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हालही में बताया है कि बीएसएनएल की ओर से अक्टूबर 2024 तक करीब 80 हजार टावर लगाए जाएंगे. BSNL SIM: देश में सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपनी 4G सेवाएं देना शुरू कर रही है.सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने भारत में 62,201 4जी टावर लगाए हैं। हाल ही में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी पुष्टि की। बीएसएनएल ने 100% डिजिटल नई प्रौद्योगिकी स्विचिंग नेटवर्क के साथ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को सम्मिलित करके अपने नेटवर्क का आधुनिकीकरण किया है। बीएसएनएल का ग्राहक आधार 1079.77 लाख ग्राहकों का है। संचार राज्य मंत्री पेम्मासनी चंद्र शेखर ने कहा, BSNL का कर्ज 2022 में ₹40,400 करोड़ था। सरकार के सहयोग और पुनरुद्धार पैकेज की मदद से इसे घटाकर ₹28,092 करोड़ कर दिया गया। देश की चार बड़ी टेलीकॉम कंपनियों पर वित्त वर्ष 2024 में कुल ₹4,09,905 करोड़ का कर्ज रहा। 5G बाजार में बीएसएनएल की रणनीतिक एंट्री इसे जियो और एयरटेल जैसी निजी दूरसंचार दिग्गजों के साथ एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करेगी । सस्ती, विश्वसनीय सेवाओं पर इसका ध्यान इसे ग्रामीण कनेक्टिविटी में गेम-चेंजर बना सकता है।

No comments:

Post a Comment