Friday, February 7, 2025

Indian's gardening

कमल के पौधे को घर पर बहुत आसानी से उगा सकते हैं। सबसे पहले इसके बीज खरीद लीजिए जो कि किराने की दुकान पर 2-2 रूपये में कमलगट्टा के नाम से मिल जाएगा या फिर इसके बीज अमेजॉन-फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। कमल के बीज एक तरफ नुकीला होता हैं और दूसरी तरफ सूक्ष्म छिद्र होता हैं, इसे बोने से पहले दोनों तरफ सैंड पेपर या फिर किसी दीवार पर घिस लीजिए, ताकि बीज जल्दी अंकुरित हो। इसके बाद एक गिलास पानी भरकर उसमें बीजों को डाल दीजिए और गिलास को सेमी-शेड वाली जगह पर रख दीजिए। 

कमल के बीज 5-7 दिन में अंकुरित होने लगते हैं और 15 से 20 दिन में इनमें पत्ते निकलने शुरू हो जाते हैं। गिलास का पानी हर 5-7 दिन पर एक बार जरूर बदले ताकि पौधे में सड़न या फंगस का अटैक ना हो। लगभग 30 से 35 दिन बाद जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए तो इसको किसी बड़े से प्लास्टिक टब में लगा दीजिए। इसको लगाने के लिए 60% मिट्टी और 40% वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद लीजिए और दोनों को मिक्स करके प्लास्टिक टब में एक तिहाई भाग तक भर दीजिए। फिर इस मिट्टी में कमल के पौधे को लगा दीजिए और टब में पानी भरकर सेमी-शेड वाली जगह पर रख दीजिए। टब का पानी महीने में एक बार जरूर बदले। लगभग 75 से 90 दिन बाद कमल के पौधे पर फूल आना शुरू हो जायेंगे।

कमल के पौधे में फर्टिलाइजर डालने के लिए आधा चम्मच NPK 19:19:19 या DAP के 8-10 दाने को किसी कपड़े में बांधकर मिट्टी में दबा दीजिए, इनका इस्तेमाल हर 2 महीने पर एक बार जरूर करें। इस तरह से आप कमल के पौधे को बहुत आसानी से अपने घर पर उगा सकते हैं। अगर पोस्ट पसंद आया हो तो Like करके इंडियाज गार्डेनिंग पेज को Follow जरूर करें, धन्यवाद 

#कमल #lotus #kamal #plantcare #gardening #gardeningtips #garden #indiasgardening

No comments:

Post a Comment