Tuesday, February 4, 2025
पटना
यह बिहार का सबसे बड़ा नगर है। पटना का प्राचीन नाम पाटलिपुत्र, पुष्पपुरी और कुसुमपुर था। महावीर मंदिर पटना जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है गांधी संग्रहालय गांधी संग्रहालय पटना में स्थित सबसे प्रसिद्ध गांधी स्मारकों में से एक है, दुनिया के सबसे पुराने लगातार बसे हुए स्थानों में से एक, पटना की स्थापना 490 ईसा पूर्व में मगध के राजा ने की थी।हरयंका, नंदा, मौर्य, शुंगा, गुप्त, पाला साम्राज्यों का अभिन्न भाग रहा है यह शहर। कालीदास, चाणक्य, आर्यभट्ट, पणिनि और वत्स्यानन की जन्मभूमि व कर्मभूमि भी पटना ही रही। सिक्खों के 10वें व अंतिम गुरू, गुरूगोविंद सिंह का जन्म यहां हुआ था। पटना में तख्त श्री हरमंदिर बना हुआ है जो एक पवित्र धर्मस्थल है। प्राचीन पटना, जिसे पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता है, हर्यंका, नंद, मौर्य, शुंग, गुप्त और पाल राजवंशों के दौरान मगध साम्राज्य की राजधानी थी। अनुमान है कि शहर का क्षेत्रफल 25.5 वर्ग किलोमीटर और परिधि 33.8 किलोमीटर थी, और यह एक समांतर चतुर्भुज के आकार में था और इसमें 64 द्वार थे (यानी, लगभग हर 500 मीटर पर एक द्वार)। पाटलिपुत्र समृद्धि के शिखर पर पहुंच गया जब यह महान मौर्य सम्राटों , चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक की राजधानी थी। उत्तर- दामोदरगुप्त ने अपने काव्य कुट्टनीमताख्य में लिखा है कि पटना धरती के तिलक स्वरूप माँ सरस्वती का कुल गृह है, यह इन्द्र के स्वर्ग के समान है। लिट्टी चोखा और पटना का सबसे प्रसिद्ध व्यंजन है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता हैं, इसे बनाने के लिए आटे को गोल आकार दे कर, कोयला के आग पर पकाया जाता हैं तथा इसे बैंगन, टमाटर, प्याज आदि से बने चोखा के साथ लिट्टी में देशी घी लगा कर परोसा जाता हैं। Bihar Famous Sweets: बेहद प्रसिद्ध है पटना की यह मिठाई, सीएम नीतीश भी हैं दीवाने, विदेशों में भी है डिमांड पटना सिटी की कचौड़ी गली में एक खास मिठाई 'खुरचन' मिलती है. जिसे खरीदेने के लिए लोग विदेशों से भी आते हैं. इस मिठाई को दूध की छाली से तैयार किया जाता है. छठ पर्व पटना ही नहीं वरन् सारे बिहार का एक प्रमुख पर्वं है जो कि सूर्य देव की आराधना के लिए किया जाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment