Saturday, February 8, 2025

'पावर स्टार' पवन सिंह

 

पॉवर एहीजे से शुरू होला ! एहीजे से ख़त्म होला 🔥❤️केहु बा जे टक्कर ले पाई?? इस पावर का मतलब पद और पैसे वाले पावर से मत समझिए भोजपुरी की लोकप्रियता से समझिए आवाज के मामले में पवन सिंह का कोई प्रतिद्वंदी नहीं विरोधी भी मानते हैं कि पवन सिंह सरस्वती पुत्र हैं जितनी मधुर आवाज है और जितने दर्द से गाने को गाते हैं सीधे हृदय में उतर जाते हैं
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर पवन सिंह को 'पावर स्टार' (Pawan Singh Power Star) के नाम से जाना जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि उन्हें इस नाम से क्यों जाना जाता है। आम तौर पर किसी भी सेलेब को उनकी फिल्म की वजह से प्रसिद्धि की वजह से स्पेशल नाम का टैग दिया जाता है।

No comments:

Post a Comment