Friday, February 7, 2025

फरवरी में लगाएं ये पौधे, फूल

#फरवरी में लगाएं ये #पौधे, फूलों से महकने लगेगी घर की #बालकनी, बहुत कम देखभाल की पड़ेगी जरूरत

फरवरी महीने में #बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है बसंत में पौधे की अलग ही रौनक दिखने लगती है । जो पौधे सर्दी में सुख जाते हैं वह भी हरे-भरे होने लगते हैं । आप अपनी बालकोनी में एक से एक रंग-बिरंगे पौधे लगा सकते हैं । इसे आपके मन को शांति मिलेगी आपके घर में पॉजिटिविटी रहेगी और आपकी बालकनी अच्छी लगेगी । इन्हें आप अपनी बालकनी में आसानी से उगा सकते हैं
फरवरी महीने के लिए बेस्ट पौधे⤵️

1.गेंदा-➡️ सर्दियों के बाद गेंदा के फूल खिलने लगते हैं। बहुत कम देखभाल में गेंदे के पौधे लगाए जा सकते हैं। बालकनी में रखे गमले में आप पीले, नारंगी या लाल रंग के गेंदा फूलों वाले पौधे लगा सकते हैं। गेंदा के पौधे को हल्दी धूप और पर्याप्त पानी चाहिए होता है। गेंदा का पौधा फरवरी महीने में अपने शबाब पर होता है।

2.पेटुनिया➡️- पेटुनिया का पौधा बहुत खूबसूरत और खुशबू देने वाला होता है। इसे बालकनी में आसानी से लगाया जा सकता है। कई रंगों में इसके फूल खिलते हैं। आप गुलाबी, सफेद और बैंगनी रंग के अलग-अलग फूलों वाले पेटुनिया के पौधे लगा सकते हैं। हल्की धूप में ये पौधे बहुत अच्छी तरह ग्रो करते हैं। कम पानी में भी ये पौधे ग्रो कर जाते हैं।

3.पोर्टुलाका➡️- ये पौधा भी फरवरी महीने में अपने पीक पर होता है। पोर्टुलाका के छोटे-छोटे चमकीले फूल कई रंगों में होते हैं। आप गुलाबी, पीले और सफेद रंग के फूलों वाले पौधे लगा सकते हैं। पोर्टुलाका को कम पानी में ही उगा सकते हैं। इसे धूप वाली जगह पर रखें। इस पर रोजाना फूल आएंगे।

4डहलिया.➡️- बालकनी की शोभा बढ़ाने के लिए डहलिया एक शानदार पौधा है। इसके अलग अलग रंगों वाले फूलों से सजे पौधे आपके घर की खूबसूरती में चारचांद लगा देंगे। आपको इसके घुमावदार फूल काफी अच्छे लगेंगे। फरवरी महीने के लिए ये पौधा अच्छो होता है। कम पानी ये पौधा ज्यादा अच्छा ग्रो करता है।

5.कैलेंडुला➡️- नारंगी और पीले फूलों वाला पौधा होता है कैलेंडुला, जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप इस पौधे को बालकनी में जरूर लगाएं। इस पर खिलने वाले फूल आपके घर को जीवंत कर देंगे। हल्की धूप में आप इसे अच्छी ग्रोथ दे सकते हैं। इसके फूल गार्डन को शानदार लुक देंगे 

No comments:

Post a Comment